कोरबा/29.11.2024/ KORBA : Flora Max Chit Fund Scam महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने फ्लोरा मैक्स घोटाले के मामले को लिया स्वत संज्ञान,2 सादसीय टीम गठित छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न से सबंधित प्रस्तुत 24 प्रकरणों पर जन सुनवाई की छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के अध्यक्षता में आज प्रदेशवाक्षर 291 वीं एवं कोरबा जिलें में 9 वीं सुनवाई हुई।
KORBA : Flora Max Chit Fund Scam

कोरबा क्षेत्र की गरीब महिलाओं से ठगी करने वाले फ्लोरमैक्स कंपनी के खिलाफ सभी महिलाओं की शिकायत आयोग के द्वारा व्यापक स्तर पर लिया जाएगा, इस मामले को कोरबा जिले के पत्रकारों के सामूहिक प्रस्ताव पर आयोग ने स्वत संज्ञान में लिया और स्वत संज्ञान के ऑर्डर शीट्स की कॉपी को कलेक्टर कोरबा को दिया गया और यह भी कहा गया कि इसमें राज्य महिला आयोग की दो सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया व श्रीमती लक्ष्मी वर्मा द्वारा कैंप लगाकर पीड़ित महिलाओं की शिकायत आवेदन कोरबा मुख्यालय पर लिया जाएगा। जिसकी व्यवस्था कलेक्टर कोरबा के द्वारा किया जाएगा कलेक्टर महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह प्रशासनिक व्यवस्था के तहत शासन से अनुमति लेकर सहयोग करेंगे।
KORBA : Flora Max Chit Fund Scam

बतादे की कोरबा में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा हजारों महिलाओ का ग्रुप बनाकर बैंको से करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी की गयी हैं इस बड़े घोटाले में बैंक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही हैं फ्लोरा मैक्स द्वारा लगभग 125 करोड़ रूपये के घोटाले का अनुमान हैं इस मामले में पुलिस ने फ्लोरा मैक्स के संचालकों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तारिया की गयी हैं.
