संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- गुरूवार को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा के द्वारा नगर पालिक निगम को पशु पक्षियों के जल की व्यवस्था हेतु कोटना भेंट किया गया, जिसके लिए निगम ने एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
डिजिटल मिडिया एसोसिएशन ने बढ़ते गर्मी को देखते हुवे पशु-पक्षियों हेतु जल की व्यवस्था करने एक नई पहल की है जिसमे, एसोसिएशन द्वारा निगम को कोटना प्रदान किया गया, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित कर पशुओं हेतु जल की व्यवस्था की जाएगी, एसोसिएशन की इस पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अपर आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुवे कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों में कोटना को रखा जाएगा, तथा जिलेवासियों को भी आमंत्रित करते हुए कहा की जिस किसी को भी कोटना चहिए वे प्राप्त कर सकते है , साथ ही डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के इस पहल का स्वागत किया।