कोरबा : युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25 मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजा रोड टिकरी खेरवा स्थित मैदान में 20 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के सिर में चोट के निशान थे। पुलिस ने शव की पहचान सूर्य नारायण उर्फ मिर्ची कोल पिता कोमला कोल के रूप में की थी। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस ने परिजन की शिकायत पर संदेहियों को हिरासत में लिया। इस दौरान आरोपी दुर्योधन विश्वकर्मा उम्र 30, बीरन प्रसाद कोल उम्र 24, उमेश उर्फ छोटू कोल उम्र 20, मदन चौधरी उम्र 28 व राकेश चौधरी पिता उम्र 20 वर्ष ने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि मृतक हमेशा उनकी गरीबी का मजाक बनाता रहता है। इस वजह से उन्होंने योजना बनाकर हत्या की है।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सूर्य नारायण को शराब पीने के बहाने अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने युवक पर लकड़ी, रॉड, पत्थर व ईंट से हमला किया। इससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी जब्त किया है। बता दें कि घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल फिंगर प्रिंट व डॉग स्कॉयड की टीम से कराया गया था।