एक करोड़ से ज्यादा से की ठगी का मामला, 3 पर केस दर्ज

- Advertisement -

सक्ती : सक्ती थाना क्षेत्र के हरदी गांव की महिला का बैंक खाता खुलवाकर 3 व्यक्ति संतोष बंजारे, दिलीप साहू, माइकल साहू ने 1 करोड़ 75 लाख 23 हजार 9 सौ 46 रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ IPC की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक, हरदी गांव की महिला राजकुमारी बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के संतोष बंजारे जनवरी-फरवरी माह 2022 में HDFB बैंक चाम्पा में खाता खुलवाया।

उसका और गांव के अन्य लोगों का पासबुक, ATM को अपने साथी दिलीप साहू, माइकल साहू के पास रखकर PM किसान योजना में रुपये आएगा कहकर रख लिया। जब सभी ने पासबुक, ATM कार्ड वापस मांगे तो आरोपियों ने नहीं दिया. जिसके बाद दबाव में आकर आरोपियों ने अक्टूबर 2022 में खाता वापस किये. जब रिपोर्टकर्ता ने बैंक से मिनी स्टेटमेंट लिया तो उसके खाते से 1 करोड़ 75 लाख 23 हजार 9 सौ 46 रुपये का लेन-देन की बात सामने आई। फिलहाल, मामले में सक्ती पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले संतोष बंजारे, दिलीप साहू, माइकल साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -