रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- थाना डी.डी.नगर क्षेत्र से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 2 फरार अंतर्राज्यीय अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक उपेन्द्र साव ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरनईदादार थाना सांकरा जिला महासमुंद का रहने वाला है तथा वर्तमान में सिद्धार्थ आशटकर के हास्टल डंगनिया बाजार के पीछे रायपुर में रहता है एवं उसके इंटीरियर पेराडाइस वालपेपर शाप डंगनिया मोड में लगभग 05 माह से काम कर रहा है।
और पढ़िए –रीपा में युवाओं को जोड़ने सीईओ ने ली उद्यमियों-व्यवसायियों की बैठक
दिनांक 02.06.2023 को रात्रि लगभग 08.25 बजे दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर घर चले गये थे एवं प्रार्थी दुकान बंद कर रहा था तभी दो ग्राहक दुकान में वालपेपर देखने आये और दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर को पूछे तो प्रार्थी द्वारा बताया गया कि घर चले गये है, तब ग्राहक द्वारा सिद्धार्थ आशटकर को फोन लगाकर बुलाये जिस पर वह दुकान आये और ग्राहक को वालपेपर दिखाये, ग्राहक वालपेपर पसंद कर चले गये। उनके जाने के बाद दोनों लगभग 08.50 बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी एक स्लेटी कलर का कार दुकान के सामने आकर रूकी जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे और दुकान के अंदर आ गये। सिद्धार्थ आशटकर एवं प्रार्थी उन्हें ग्राहक समझकर उनके पीछे दुकान के अंदर आये तब तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति दुकान का आलमारी व दराज को टटोलने लगा और सामान को फेंकने लगा।
और पढ़िए –BREAKING : 40 से ज्यादा कबाड़ियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…
सिद्धार्थ आशटकर द्वारा क्या हो गया, क्यों एसे कर रहे हो कहने पर तीनों बताते है कहकर प्रार्थी को भी धमकी देकर एक किनारे खडे रहने बोले और प्रार्थी के मेाबाईल फोन को ले लिये तभी एक व्यक्ति सिद्धार्थ आशटकर को पकडकर खींच रहा था जिसे सिद्धार्थ रोक रहा था तो तीनों लोग मिलकर छीना झपटी करते हुये बल पूर्वक सिद्धार्थ आशटकर को खींचते हुये दुकान से बाहर ले जाकर अपनी कार में डालकर डंगनिया तरफ कार से चले गये तब प्रार्थी सिद्धार्थ आशटकर के घर जाकर घटना के बारे में उसके घर वालों को बताया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 365, 364(ए), 394, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण में आरोपी अंकित मिश्रा पिता अविधेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी 44 मिश्रा निवास जहांगीर कटरा लोहामण्डी थाना किलागेट ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता – दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग तथा राज तोमर पिता स्व. सुरेश सिंग तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम उसैफ तह. बोरसा थाना महुवा जिला मुरैना (म.प्र.)। ए 14/15 कृष्णा नगर थाना गोले का मंदिर थाना गोले का मंदिर ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता – कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईनोवा वाहन को जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों के संबंध पूछताछ कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रही थी।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी वरूण त्रिपाठी एवं निलेश उपाध्याय की उपस्थिति उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिले में पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम के सदस्यों को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए दोनो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर एवं सोनभद्र से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि दोनो को तथा उनके एक अन्य साथी सहित 03 लोगों को राज तोमर ने अपहरण करने की योजना बताकर ग्वालियर से ईनोवा वाहन लेकर रायपुर बुलाया था
तथा दिनांक घटना को सभी ने मिलकर सिद्धार्थ आशटकर का अपहरण कर उसके पिता से 01 करोड़ रूपये की फिरौती की मांग किये थे किन्तु इसी दौरान पुलिस की कड़ी नाकेबंदी व अपहृत की लगातार पतासाजी को देखते हुए उनके द्वारा दबाव में आकर अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा जिले के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गये। दोनों आरोपी वरूण त्रिपाठी एवं निलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। घटना में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी 01. वरूण त्रिपाठी पिता राजेश त्रिपाठी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिदापुर थाना कछवाह बाजार जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।
02. निलेश उपाध्याय पिता कोमल प्रसाद उपाध्याय उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोधना थाना कछवाह बाजार जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।