हसदेव नदी का सीना चीर निकाल रहे रेत, रेत चोरो को प्रशासन का नही डर, सैकड़ो ट्रेक्टर दौड़ रही नदी में, कार्यवाही करने में खनिज विभाग के छुटे पसीने

- Advertisement -

संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़-  प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध रेत खनन जारी है मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए खनिज विभाग अपना कार्य कर रहे है इसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. कहीं सख्ती के साथ कमीशन का खेल तो नहीं है, जिससे ठेकेदार को प्रशासन का रत्तीभर खौफ नहीं है. कोरबा जिले में नियमों को ताक पर रखकर रेत निकालने का काम जोरों पर है

 

- Advertisement -

 

शासन के नियम कहते हैं कि नदियों में मशीन लगाकर रेत निकालने का काम नहीं किया जाए, लेकिन ट्रेक्टर मालिकों के द्वारा नदियों का सीना छलनी करने का काम लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाल ही में ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जिला मुख्यालय के सीतामढ़ी से रेत निकालने पर रोक लगाई थी.

जिला प्रशासन के नियम अवैध खनन करने वालो के सामने बौने साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इलाकों से रेत निकाल रही है। कोरबा के गेरवाघट,राताखार, सीतामणी, बरमपुर,कपाटमुड़, ढेंगुरनाला,अजगरबहार, दादर, बरबसपुर, रिस्दी,कूकरिचोली,तरदा,उरगा डीगापुर, से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और परिवहन जारी है. जिम्मेदार खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ है, जिसकी वजह से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं अभी कुछ समय पूर्व बाड़ी मालिक पर जानलेवा हमला किया गया था। रेत चोरो के सामने प्रशासन बौना दिख रहा है

 

 

गरीबो की पहुँच से दूर हुआ सफेद सोना , गरीबो का घर बनने का सपना दुर्भर हो गया है अभी रेत घाट बंद होने की कगार पर है और कोरबा जिले में अभी तक रेत घाट प्रारम्भ नही हो सकी है 35 रेत घाट में अभी तक 12 रेत घाट का संचालन प्रारम्भ हो सका है 23 रेत घाट प्रशासनिक स्वीकृति के लिये रुका हुआ है जिससे जिले में रेत की कमी को रेत चोर दूर करने में लगे है और अधिकारियों को सफेद सोना की माला चढ़ा रहे हैं

खनिज विभाग के जिम्मेदार सहा.खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के द्वारा फ़ोन करने पर फ़ोन नही उठाया जाता और उनसे मिलने कलेक्ट्रेट परिसर आफिस में जाने पर आफिस से नदारद रहते है खनिज विभाग के श्रेय में चल रहा है अवैध खनन का कार्य जिससे शासन को प्रति माह लाखो रुपयों के राजस्व का क्षति हो रहा है जिम्मेदार का इस तरह हरकत समझ से परे है जिससे रेत चोरो के हौसले बुलंद है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -