Firing in front of CG jail सेंट्रल जेल के सामने गोलीबारी,शाहरुख सहित 3 हमलावार गिरफ्तार

- Advertisement -

रायपुर।Firing in front of CG jail यह पूरी घटना रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर की है। यहां जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे आदतन बदमाश शेख साहिल पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दिया। शेख साहिल के गले में गोली लगी है और उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Firing in front of CG jail

Firing in front of CG jail
Firing in front of CG jail

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की पहचान शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा के रूप में हुई है।

- Advertisement -

एडिशनल एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास समेत अलग अलग अपराध दर्ज है। आरोपियों ने जेल के भीतर और शहर में दो गुटों के बीच गैंगवॉर के चलते हमला किया। जून माह से सितंबर माह तक जेल में दोनों गुटों के लोगों के बीच कई बार चाकूबाजी जैसी घटनाएं हुई है।

Firing in front of CG jail

Firing in front of CG jail
Firing in front of CG jail

बता दें कि, नशे के कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुटों के बीच कई दिनों से गैंगवॉर चल रहा है। वहीं इस मामले में जेल प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है। जेल प्रशासन ने चाकूबाजी की घटनाओं पर स्थानीय थाना को सूचना देकर FIR दर्ज नहीं करवाई थी। साथ ही जेल प्रशासन ने आपसी रंजिश वाले अपराधियों को भी एक साथ रखा था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -