आचार संहिता लगने के बाद बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर को रैली निकाली थी। अब पुलिस ने उल्लंघन के मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। सरगुजा संभाग में आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है।
दरअसल एसडीएम करूण हडरिया ने आचार संहित लागू होने के बाद सभी पूर्व अनुमतियां निरस्त कर दिया था। बावजूद इसके 2 बजे नेशनल हाईवे-343 पर कांग्रेस कार्यकर्ता महासम्मेलन और रैली का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अमले ने रैली को कलेक्टर बंगले के पास रोक दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

आचार संहिता का उलंघन, एफआईआर
बलरामपुर अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल ने कहा कि बाजारपारा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से रैली निकाली गई। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ बलरामपुर थाने में धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।
वीडियो से चेहरे पहचानने की कोशिश
बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एफएसटी अधिकारी के पद पर तैनात वनपाल प्रमोद लकड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है। रैली के कुछ वीडियो मिले हैं। जिससे चेहरों की पहचान कर उन्हें नामजद किया जाएगा।