Fighting in Korba Hospital parking lot कोरबा में अस्पताल पार्किंग में युवक से मारपीट,गाड़ी पार्क करने के बाद दिए 100 रूपए, चिल्लर मांगी तो बेल्ट -डंडे से की पिटाई

- Advertisement -

Fighting in Korba Hospital parking lot कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। इसके बाद करीब आधा दर्जन वाहन स्टैंड कर्मचारियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम ग्राम गोढ़ी निवासी भानू कुमार है। भानू मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में प्रसव के लिए अपनी पत्नी को भर्ती कराया है। भानू ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर मेडिकल कॉलेज के वाहन स्टैंड पहुंचा और पार्क किया। पार्किंग शुल्क पटाने के लिए उसने सौ रुपए का नोट दिया और चिल्लर की मांग की।

- Advertisement -

Fighting in Korba Hospital parking lot

 

पार्किंग शुल्क पटाने के बाद भानू ने चिल्लर मांगी।
पार्किंग शुल्क पटाने के बाद भानू ने चिल्लर मांगी।

 

Fighting in Korba Hospital parking lot बेल्ट -डंडे से की पिटाई

 

कर्मचारियों ने चिल्लर देने से मना कर दिया, जिसके बाद भानू गुस्से में आ गया और पास में रखी कुर्सी को लात मार दिया। इससे गुस्साएं वाहन स्टैंड के आधा दर्जन कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने मिलकर भानू की बेल्ट -डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पार्किंग स्थल में लोगों ने किया बीच-बचाव
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -