दिव्यांग ने सरकारी दफ्तर में आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानिए क्यों है परेशान?

- Advertisement -

गरियाबंद : लोन के लिए साल भर से जनपद कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके दिव्यांग अशोक सोनी ने प्रशासन को अंतिम चेतावनी दी है. उसने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अगर सात दिवस के भीतर लोन नहीं दिया तो जनपद कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगा.

लाटापारा निवासी दिव्यांग अशोक सोनी ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंप आत्मदाह की चेतावनी दी है. उसने बताया कि समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग लोन योजना के तहत उसने सालभर पहले देवभोग जनपद के समाज कल्याण शाखा के माध्यम से लोन के लिए आवेदन किया है. 40 हजार की पगड़ी (बयाना) देकर उसने जनपद से ही दुकान किराए पर लिया है.

- Advertisement -

उसने बताया कि अब वह दुकान में सामान बढ़ाना चाहता है, जिससे दुकान का किराया व गुजारा निकल सके. उसके ऊपर बूढ़ी मां के भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी है. आर्थिक तंगी के बीच लोन के लिए दस्तावेज बनाने और जनपद कार्यालय का बार-बार चक्कर काटते थक चुका हूं. हर बार कोई न कोई नया बहाना बनाकर लोन देने में टाल मटोल किया जा रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -