Direct conversation with Minister Jaisingh Agrawal : कोरबा कल आज और कल कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह करेंगे सीधा संवाद

Direct conversation with Minister Jaisingh Agrawal : "कोरबा कल आज और कल" कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह करेंगे लोगो से  सीधा संवाद जारेंगे,14 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में का सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया जाना है.

- Advertisement -
Direct conversation with Minister Jaisingh Agrawal : “कोरबा कल आज और कल” कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह करेंगे लोगो से  सीधा संवाद जारेंगे,14 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में का सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया जाना है.

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, कोरबा जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित भव्य समारोह में 14 मई को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शिरकत करेंगे।
इस दौरान वे “कोरबा कल आज और कल” कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी करेंगे। प्रदेश महासचिव दीपक राई और नगर पालिक निगम, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात “कोरबा, कल आज और कल” का खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्व मंत्री कोरबा के विकास से जुड़े मुद्दे पर जनता से सीधा संवाद करेंगे। जिसके लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, कोरबा जिला इकाई द्वारा शहर के बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया गया है।

नई कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण :

हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव दीपक राई व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता की अनुशंसा पर नौशाद खान को संगठन के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. इसके बाद नौशाद खान ने एक आवश्यक बैठक में अपने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की थी। जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राजेश कुमार, उपाध्यक्ष- रफीक मेमन, महासचिव- राजकुमार शाह, कोषाध्यक्ष- कैलाश सिंह यादव, सचिव- लक्ष्मण महंत
सहित कार्यकारिणी सदस्य सुवेन्दु शीट, रघुनंदन सोनी और नवाब हुसैन को बनाया गया है। 14 मई को इसी नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वृहद तौर पर आयोजित किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -