Korba GST Survey : सावधान GST के अफसर 15 को पहुचेंगे आपके द्वार,होगी इसकी जांच

Korba GST Survey : GST डिपार्टमेंट ऐसे बोगस व्यवसाइयों की खोज में लगा है जो या तो सही तरीके से बिल नही काटते या फिर खरीदी में बिना GST के माल खरदकर शासन को चुना लगा रहे है.

- Advertisement -
Korba GST Survey : GST डिपार्टमेंट ऐसे बोगस व्यवसाइयों की खोज में लगा है जो या तो सही तरीके से बिल नही काटते या फिर खरीदी में बिना GST के माल खरदकर शासन को चुना लगा रहे है.

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – GST में पंजीकृत व्यवसाइयों द्वारा GST के नियमों की अनदेखी से GST विभाग भी भली भांति परिचित है समय समय पर सेमिनार आयोजित कर व्यवसाइयों को जागरूक भी किया जाता है लेकिन कतिपय व्यवसाइयों द्वारा नियमों को ताक में रखकर शासन को चुना लगाया जाता रहा है ।अब GST के अफसर 15 मई को डोर टू डोर सर्वे करेंगे जिसमे

निम्न बातों की जानकारी ली जा सकती है।

1) दुकान या ऑफिस के बाहर फर्म के नाम का बोर्ड एवं जीएसटी नंबर लिखा है कि नहीं अगर व्यवसाई कंपोजिशन डीलर है तो कंपोजिशन डीलर होने की जानकारी बोर्ड में लिखी हुई है कि नहीं।

2) व्यवसाय नियमित रूप से चालू है कि नहीं कहीं व्यवसाई द्वारा बोगस बिल का धंधा तो नहीं किया जा रहा है।
3) नियमित रूप से बिल जारी किया जाता है कि नहीं। आप सभी व्यवसायी सावधान हो जाये वरना लेने के देने पड़ सकते है ।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -