रायपुर : लखन लाल देवांगन ने मंत्री पद की शपथ ली. लखन लाल देवांगन कोरबा जिले की कोरबा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। लखन लाल देवांगन कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को 26000 से भी अधिक मतों से चुनाव हराया है। लखन लाल देवांगन पूर्व में कोरबा निगम के महापौर व पड़ोसी कटघोरा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।
निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले लखनलाल देवांगन के पिता स्वर्गीय तुलसीराम देवांगन सामान्य किसान थे। उनके पिता फुटपाथ पर कपड़े की दुकान चलाते थे। लखनलाल देवांगन भी कोरबा में कपड़े की दुकान चला कर पहली बार पार्षद चुनाव में जीत हासिल की थी। लखन लाल की पत्नी सब्जी व्यवसायी हैं।