सरगुजा : जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस की नामांकन रैली में जहां सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे तो वहीं, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी रैली में शामिल हो सकती हैं। दरअसल, सरगुजा जिले के तीन विधानसभा सीटों अंबिकापुर से टीएस सिंह देव, सीतापुर से अमरजीत भगत और लुंड्रा से डॉक्टर प्रीतम राम मैदान में है। इन तीनों ही प्रत्याशियों के द्वारा 27 अक्टूबर यानी आज नामांकन दाखिल किया जाएगा।
नामांकन रैली कोठी घर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी। इस रैली को विशाल और वृहद बनाने के लिए कांग्रेस के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है, जिसके तहत आम लोगों को इस रैली में शामिल होने की अपील की गई है। व्हाट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। एक तरह से कहा जा सकता है कि कांग्रेस इस रैली के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर सकती है।