मनेंद्रगढ़ : चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है. जिसमें से एक का भी जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है.
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस थमाया है. बता दें कि इससे पहले पहली कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी और दूसरी बार एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. नोटिस के मुताबिक रेणुका सिंह द्वारा बिना अनुमति प्रचार-प्रसार करने, आमसभा व अन्य कार्यक्रम किए गए थे. 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मंटोलिया, धोवाताल, भवरखोह, चुटकी, खेतौली, बहरासी, जनकपुर, खाड़ाखोह में प्रचार किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रत्याशी को तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है.