जम्मू कश्मीर | Bus Fell into Ditch, 36 Dead जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है।
Bus Fell into Ditch, 36 Dead

बस में कुल 55 लोग सवार थे। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
Bus Fell into Ditch, 36 Dead
ऊंचाई से गिरने के कारण बस क्षतिग्रस्त होकर पलट गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची। स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसा इतना भयानक था कि अंदर फंसे लोगों को बस काटकर बाहर निकाला गया। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।