BJP’s fake form siez :को :निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्यवाही, महतारी वंदन योजना का फॉर्म बड़ी मात्रा में जब्त, भाजपा कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप,
कोरबा/blackout news – BJP’s fake form siez :शाम दाम दंड भेद की नीति को अपनाने के चक्कर मे कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया,दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन महिलाओं से एक फार्म भरवा रहे है जिसमे ऊपर हैडिंग में महतारी वंदन योजना किख गया था और भाजपा कार्यकर्ता महिलाओं को गुमराह कर फार्म भरवा रहे थे ।
BJP’s fake form siez
वार्ड वासियों को जब यह पता चला कि फरवाय जा रहा फार्म फर्जी है और चुनावी जुमला है तब कुछ महिलाओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी चुनाव आयोग ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और उक्त फर्जी फार्म को जप्ती की कार्यवाही की वाई है ।
BJP’s fake form siez
इस कार्यवाही से भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छह गयी है अब जिन महिलाओं से फार्म भरवाए गए है उन्हें इस बात की जानकारी हो गयी है कि फार्म पूरी तरह से फर्जी है और चुनाव में वोट बटोरने के लिए यह नावतंकि कि गयी है महिलाये काफी आक्रोशित है और अब भाजपा प्रत्याशी का बस इन्तेजार कर रहे है कि कब आमना सामना हो और वे अपनी भड़ास निकल सकें .
•