संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का एक नया घोटाला शराब घोटाला, ई. डी. ने प्रेस नोट जारी कर शराब बिक्री में इस सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ की कमीशन खोरी कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया है।इस घोटाले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।
आज का पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप बाल्को मंडल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल,संजय पांडेय, सत्येन्द्र दुबे,मंडल महामन्त्री/पार्षद–लोकेश चौहान,शशि चंद्रा, जिला पिछड़ावर्ग अध्यक्ष-अनिरुद्ध चंद्रा, गुमान सिंह,आलोक तिवारी, पार्षद-गंगा राम,पार्षद-तरुण राठौर,घनस्याम पटेल,नीरज महंत. पार्षद-नर्मदा लहरे,सीएल साहू,डॉ राठौर, ओम राजपूत, राजू,महिला मंडल अध्यक्ष-अर्चन रेणुझा,हेमलता,रेणु प्रसाद,मालती, मीना भैसारे, सभी बाल्को मंडल के महिला मोर्चा,युवा मोर्चा,पार्षदगण उपस्थित थे।