कोरबा/बालको/ब्लैकआउट न्यूज़ -Accident Braking तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाटा चौक का बताया जा रहा है.
Accident Braking
जहां बालको गेट से थाना की दिशा से आराहे ट्रेलर क्रमांक CG 12 BJ 5098 ने प्लांट गेट की ओर जा रहे बाइक सवार CG 12 AZ 2283 को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसे चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुड़ गई है.