छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में आज (4 मार्च) नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। आज राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान आयोजित नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत कई मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इससे पहले इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल नामांकन जमा कर चुके हैं। वहीं, कांकेर और महासमुंद में भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी नॉमिनेशन कर चुके हैं।