छत्तीसगढ़ के भाजपाई बोले-पहले हमें लाठी मारो:रायपुर में महंत के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन; अपने बयान पर चरणदास ने जताया खेद

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी इसके खिलाफ बुधवार को सड़क पर उतर आई। डिप्टी CM विजय शर्मा समेत तमाम भाजपाइयों ने रायपुर स्थित महंत के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हम तो लाठी खाने के लिए आए हैं।

भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने के बाहर भी नारेबाजी कर FIR दर्ज करने की मांग की। बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है और ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ पोस्टर भी जारी किया है।

- Advertisement -

हंगामा बढ़ने पर महंत ने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तिल का ताड़ बना दिया गया। प्रधानमंत्री सम्मानित पद है। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, लोग पता नहीं क्यों कह रहे हैं। मैं तो कबीरपंथी हूं, मैं इस तरह की गलत बात तो कर ही नहीं सकता। मेरी बातों से बुरा लगा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

डिप्टी CM विजय शर्मा ने जारी किया पोस्टर

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो’ पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि, हम जनता तक मुद्दे को ले जाना चाहते हैं। महंत ने सामूहिक रूप से हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया है। इस तरीके का बयान अशोभनीय है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि उन पर कार्रवाई करे। जब-जब ऐसे बयान आए हैं, मोदी जी के लिए जनता का प्रेम बढ़ा ही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -