भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी में एक युवक ने एकतरफा प्रेम के चक्कर में 20 वर्षीय एक विवाहित महिला की हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना आरोपी ने दीपिका दत्ता नाम की महिला को शिशु भवन स्क्वायर स्थित उसके आवास के पास चाकू मार दिया. उसे तुरंत कैपिटल अस्पताल ले जाया गया और बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके बाद इलाज के दौरान दीपिका ने दम तोड़ दिया. भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि घटना में शामिल कथित प्रेमी की पहचान कर ली गई है. उसे पकड़ने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. दीपिका के पति कुंजबिहारी दत्ता ने आरोप लगाया कि एक युवक को उसकी पत्नी से एकतरफा प्यार हो गया था. जब उसने उसकी बातों का जवाब नहीं दिया तो उसने उस पर हमला कर दिया. जलेश्वर की रहने वाली दीपिका पति की मोबाइल फोन मरम्मत की दुकान में हाथ बटाती थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.