शोक समाचार: अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी नूर जहाँ का इंतकाल, दोपहर 2 बजे अदा होगी जनाज़े की नमाज़

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़)नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी तथा ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क के संपादक अब्दुल सुल्तान की माता नूर जहाँ का आज सुबह करीब 4 बजे रज़ा-ए-इलाही से इंतकाल हो गया। लंबे समय से बीमार चल रही मरहूमा के निधन की खबर मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया.

- Advertisement -

परिवारजनों ने बताया कि नूर जहाँ अपने सौम्य स्वभाव, सादा जीवनशैली और इबादतगुज़ार के लिए जानी जाती थीं, मोहल्ले और समाज में उनका विशेष सम्मान था, उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि परिचितों में भी गहरा खालीपन महसूस किया जा रहा है।

चाहने वालों ने मरहूमा की मग़फ़िरत की दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जनाज़े की नमाज़ आज 8 दिसंबर सोमवार बाद नमाज़-ए-जुहर दोपहर 2 बजे, पुरानी बस्ती कोरबा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। परिवार ने सभी परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों से  दुआएँ करने की गुजारिश की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -