दुर्ग के भिलाई में चोरों ने पहले घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया। मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जब घर का सारा सामान जल गया और अंदर उसने देखा, तब पता चला कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ। अंदर आलमारी भी टूटी है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, नेहरू नगर निवासी विभारानी साहू ने थाने में चोरी और आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पति का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था। इसलिए वो 11 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक वहीं थीं। 14 दिसंबर को वहां से भिलाई घर लौटी। उसके बाद 18 दिसंबर को पति और बच्ची को लेकर अपने मायके चली गई।