रायपुर। CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. जिसके चलते पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रहा है. राजधानी रायपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है, पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें सिर्फ रायपुर जिले से अब तक सोना-चांदी और कैश मिलाकर कुल 5 करोड़ 21 लाख की जब्ती की कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक रायपुर जिले में पिछले 2 माह की कार्रवाई में 5 करोड़ 21 लाख रुपये जब्त किए है जिसमें 3 करोड़ 26 लाख रूपये का सोना-चांदी के अलावा बहुमूल्य धातु और करीब 1 करोड़ 95 लाख नगद शामिल है. जिला प्रशासन की ओर से गठित विशेष टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर टीम राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर के बाहरी क्षेत्रों में निगरानी रख रही है जिसके कारण लगातार नकद रुपये बरामद हो रहे हैं.