प्रार्थी मोहम्मद अफरोज खान पिता सरफुद्दीन उमर 18 वर्ष निवासी कुचैना थाना कुसमुंडा जिला कोरबा की रिपोर्ट पर अपराध पंजीकृत कर चोरी गए मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी की जा रही थी आज दिनांक 02/03/2024 को दौरान टाउन भ्रमण के मूकबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लैटिना वाहन मोटरसाइकिल बिना नंबर का बिक्री करने के लिए सीतामढ़ी के आसपास घूम रहा है की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर जाकर बताए गए हुलिया अनुसार व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम उमेश्वर उर्फ उदित साहू पिता पुनाराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गोकुलगंज सीतामढ़ी कोरबा का रहने वाला बताया जिसे बारीकी से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को कंधारी ट्रांसपोर्ट ऑफिस राताखार जोड़ा पुल के सामने से चोरी करना कबूल किया कि आरोपी एवं वाहन को कब्जा पुलिस लाकर आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर आरोपी को कोरबा न्यायालय में पेश किया गया है।
- Advertisement -