छेरीबेड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय में मामूली बात पर शनिवार शाम 9वीं के एक छात्र और 12वीं के छात्र के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना के वक्त छात्रावास से सभी जिम्मेदार नदारत थे. पीड़ित छात्र के परिजनों ने घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैजानकारी के अनुसार, जख्मी होने के बाद पीड़ित छात्र विशाल पोटाई ने पिता बैजनाथ पोटाई को दूसरे का फोन मांगकर जानकारी दी. लेकिन परिजनों ने पहले पहल मामूली विवाद समझकर अनदेखा कर दिया, जिसके बाद छात्र ने अपने सूजे हुए चेहरे व हाथ-पैर पर लगे चोट का फोटो खींचकर परिजनों को भेजा. बच्चे की हालत देखते हुए परिजन आनन-फानन में छेरीबेड़ा छात्रावास के लिए निकले.परिजनों का आरोप है कि घटना शाम 6.30 की है, और रात 9.30 बजे छात्रावास पहुंचने पर भी वहां कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था. न ही बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया था. पिता विशाल पोटाई ने बताया कि मैं छात्रावास से अपने पुत्र को लेकर बेनूर थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद रात 11.20 पुलिस जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गई. वहीं पूरे मामले पर जवाबदार आदिवासी विकास शाखा में पदस्थ सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेव से जानकारी लेने संपर्क किया गया तो उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
एकलव्य विद्यालय का हाल, मामूली सी बात पर लाठी-डंडा लेकर जूनियर पर पिल पड़ा सीनियर, जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी में परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- Advertisement -