जिले के रामकोला थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में 8 वर्षीय मासूम से लगभग 26 वर्षीय युवक ने खेतों में ले जाकर दरिंदगी की. इस मामले में पुलिस और जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण मासूम और उसके परिजन इलाज और आरोपी पर कार्रवाई के लिए थाने से अस्पताल के चक्कर काटते रहे. घटना के लगभग 30 घंटों तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं मीडिया पर बात आने के बाद पुलिस पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची है. वहीं आरोपी भी पुलिस कस्टडी में है.
जानकारी के मुताबिक आठ वर्षीय एक मासूम बच्ची सोमवार को अपने गाव में बारात देखने गई थी. वहीं लोगों के नजरों से बचते से गांव का एक 26 वर्षीय युवक मासूम का मुंह दबाकर खेतों में उठा ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जब मासूम की हालत खराब हो गई तो उसे खून से लथपथ हालत में गांव की तरफ लाया और मासूम को दो हजार रुपए की लालच देने लगा. इधर मासूम की ताई और चचेरी बड़ी बहन उसे ढूंढते उधर पहुंच गई और आरोपी को मासूम के साथ पकड़ लिया. आरोपी की करतूतों को पीड़िता ने परिजनों से बताया.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर पीड़िता को परिजनों के साथ सीएचसी के लिए भेजा. रामकोला सीएचसी में चिकित्सकों ने मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया. पीड़िता को लेकर जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बलात्कार के मामले में पुलिस न होने के कारण उन्हें वापस थाने भेजा दिया. लेकिन रामकोला पुलिस ने कोई पहल नहीं की. जब मामला मीडिया की टीम को पता चली तो पुलिस हरकत में आई और आगे की कार्यवाही करने में फुर्ती दिखानें लगी.