World cup 2023 India vs Australia : फाइनल मुकाबले के 8 गेम चेंजर्स,शमी हर 11वीं गेंद पर ले रहे विकेट, विराट जमा चुके 3 शतक, रोहित के नाम 28 छक्के

- Advertisement -

World cup 2023 India vs Australia : वर्ल्ड कप आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। हमने इस मैच में खेलने वाले 8 ऐसे खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों खेमों से 4-4 पॉसिबल मैच विनर्स।

World cup 2023 India vs Australia 

हम सभी खिलाड़ियों का इस वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन देखेंगे। साथ ही इस फाइनल की अपोनेंट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उन्होंने कैसे खेल दिखाया है यह भी जानेंगे। इसके अलावा ICC इवेंट्स के फाइनल में उनके रिकॉर्ड को भी जानेंगे।

- Advertisement -
World cup 2023 India vs Australia :
World cup 2023 India vs Australia :

भारत के 4 गेम चेंजर्स World cup 2023 India vs Australia 

1. रोहित शर्मा : 124 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे, सिर्फ 2 मैचों में फेल हुए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 55.00 के एवरेज और 124.15 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। 550 में से 416 रन रोहित ने बाउंड्री के जरिए बनाए हैं, यानी उनके 75.63 फीसदी रन बाउंड्री से बने हैं। 10 में से सिर्फ 2 मुकाबले ऐसे गुजरे हैं, जिनमें रोहित ने 40 से कम रन बनाए हैं।

कोहली क्यों होंगे गेम चेंजर: कोहली को पूरी इनिंग्स में एक छोर संभाल कर रखने की जिम्मेदारी मिली है। वे रेगुलर सिंगल, डबल निकालते रहते हैं और स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं। अगर रोहित या गिल ऊपर से फेल भी हो जाते हैं तो कोहली मैच संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज में भारत ने 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कोहली ने हाफ सेंचुरी जमाई और भारत को जीत दिलाई।

3. रवींद्र जडेजा : हर ओवर में 5 से भी कम रन दे रहे, 16 विकेट ले चुके World cup 2023 India vs Australia 

रवींद्र जडेजा 10 मैचों में 16 विकेट निकाल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जडेजा ने 43 मैचों में 566 रन बनाने के साथ 37 विकेट भी लिए हैं। जडेजा ICC इवेंट के 5 फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं।

जडेजा क्यों हो सकते हैं गेम चेंजरः जडेजा को मैन विद गोल्डन आर्म कहा जाता है। वे बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी बेहतरीन कैच या रन आउट के साथ गेम चेंज कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 से नंबर-8 तक सभी राइट हैंड बल्लेबाज हैं। इनके खिलाफ जडेजा कारगर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में भी उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के विकेट लिए थे।

 

4. मोहम्मद शमी : 4 मैच नहीं खेले, फिर भी 23 विकेट के साथ टॉप गेंदबाज

World cup 2023 India vs Australia 
mo shami

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में भारत के शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला। इसके बाद वे 6 मैचों में 23 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में 3 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ये ऐसा कारनामा है जो कपिल देव, इमरान खान, रिचर्ड हैडली जैसे गेंदबाज मिलकर अपने पूरे वनडे करियर में नहीं कर पाए थे।

शमी क्यों बन सकते हैं गेम चेंजरः शमी ने इस वर्ल्ड कप में लेफ्ट हैंडर के खिलाफ 52 गेंदें की हैं। इनमें उन्हें 8 विकेट मिले हैं। यानी कुल 9 ओवर से भी कम में 8 विकेट। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दोनों ओपनर सहित 4 खिलाड़ी लेफ्ट हैंडर हैं। इसके अलावा शमी ने इस वर्ल्ड कप के पावरप्ले में 8, मिडिल ओवर्स में 7 और डेथ ओवर्स में 6 विकेट लिए हैं। यानी वे गेम के हर फेज में इफेक्टिव होते हैं।

यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेमचेंजर… World cup 2023 India vs Australia 

1. डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैटर, 528 रन बना चुके

वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं। वे 52.80 के एवरेज और 107.53 के स्ट्राइक रेट से 528 रन बना चुके हैं। वे 2 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं।

रोहित क्यों होंगे गेम चेंजर : रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के चीफ टोन सेटर साबित हुए हैं। इस वर्ल्ड कप में पावर-प्ले में रोहित का स्ट्राइक 133 का रहता है। उन्होंने पावर-प्ले में 42 चौके और 21 छक्के जमाए हैं। यानी रोहित 10 ओवर भी अपनी लय के साथ खेल जाते हैं, तो भारत की राह आसान और प्रतिद्वंद्वी का काम तमाम हो जाता है।

World cup 2023 India vs Australia 
virat kohli

2. विराट कोहली : टूर्नामेंट में अब तक 711 रन, सबसे बेहतर 101 का औसत

कोहली वर्ल्ड कप-2023 के सबसे कंसिस्टेंट बैटर रहे हैं। उन्होंने 10 में से 8 पारियों में 50 रन या इससे ऊपर का स्कोर बनाया। उनका एवरेज सबसे ज्यादा 101.57 का रहा है। वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में फेल होने का सिलसिला भी वे सेमीफाइनल में शतक जमाकर तोड़ चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -