कोरबा( ब्लैकआउट न्यूज़)work of over bridge stopped कोरबा-पश्चिम कुसमुंडा क्षेत्र के इमलीछापर चौक के पास जमीन अधिग्रहण में देरी होने की वजह से फोरलेन सड़क की तरह ही ओवरब्रिज का काम भी बंद हो गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही राह से गुजरने वाले भी परेशान हैं। व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने परेशानी दूर करने कवायद शुरू की है।
कोरबा शहर के सर्वमंगला चौक से इमलीछापर चौक तक एसईसीएल के सीएसआर मद से पीडब्ल्यूडी द्वारा फोरलेन सड़क का निर्माण कराया है। जमीन अधिग्रहण में देरी की वजह से फोरलेन का काम धीमी गति से हुआ। इस कारण इमलीछापर चौक से एक ओर जहां बरमपुर के पास नहर पर ब्रिज का काम अटका है तो दूसरी ओर इमलीछापर चौक से कुचैना मोड़ तक फोरलेन सड़क से नहीं बन सकी है। 3 साल से उक्त हिस्से का कार्य अटकने से गेवरा-दीपका व बांकीमोंगरा क्षेत्र से कुसमुंडा की ओर होकर शहर आवाजाही करने वाले राहगीर परेशान हैं। वहीं इमलीछापर चौक के पास जमीन अधिग्रहण में में देरी से ओवरब्रिज का काम भी लगभग एक साल से से बंद है।
आधे-अधूरे कार्य की वजह से जहां तक फोरलेन सड़क का कार्य पूरा हो गया है, उसके किनारे नाली भी नहीं बन पा रही है। इससे सड़क पर बारिश का पानी भर जाता है। व्यापारियों ने सड़क पर भरे पानी से नहाकर प्रदर्शन किया था। प्रशासन की टीम दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा की उपस्थिति में एक्सीवेटर लगा नाली बनाते हुए सड़क पर भरे पानी की निकासी कराई। वहीं एसईसीएल को सड़क पर बने गड्ढे भरने निर्देश दिए।
3 चरण में सड़क निर्माण, एक ही हुआ पूरा work of over bridge stopped

सड़क निर्माण अंतर्गत इमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक 5.55 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण बीच में कई माह तक बंद रहा। कई माह सर्वमंगला चौक से इमलीछापर के बीच फोरलेन सड़क बन गया है, लेकिन आगे इमलीछापर चौक से कुचैना मोड़ तक कार्य अटका है। सर्वमंगला चौक से तरदा 8.45 किमी टू लेन सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हैं। बीच से रेलवे लाइन आने पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे अंडरब्रिज बनाने में समय लगा। अब सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है। हरदीबाजार से तरदा 13 किमी टू लेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसका निर्माण अभी शुरू नहीं हो सका है।
नहर ब्रिज का ड्राइंग-डिजाइन दो बार बदला work of over bridge stopped

सर्वमंगला चौक से इमलीछापर चौक तक बने फोरलेन सड़क के मध्य बरमपुर के पास नहर के ऊपर ब्रिज का निर्माण करना है, लेकिन इसके लिए दो बार ड्राइंग-डिजाइन में बदलाव होने के कारण देरी हो गई। स्थिति यह है कि उक्त स्थान पर पुराने नहर पुल से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। फोरलेन सड़क की वजह से धोखे में कई वाहन उक्त पुल से नीचे नहर में गिर चुके हैं। वहीं इमलीछापर चौक से कुचैना मोड़ की ओर कुछ दूरी तक सड़क के एक हिस्से में सीसी सड़क बन गई है, जहां मालवाहक वाहन खड़े कर देते हैं।
पानी की निकासी की गई, गड्ढों को भरने दिए निर्देश work of over bridge stopped
दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा के मुताबिक कुसमुंडा के व्यापारियों ने पानी निकासी की मांग की है, जिसके लिए एक्सीवेटर लगाकर व्यवस्था की गई। सड़क के गड्ढों को भरने के लिए एसईसीएल को निर्देश देते हुए जिम्मेदारी दी गई है।