असहनीय दर्द से पीड़ित युवती का श्वेता नर्सिंग होम में सफल ऑपरेशन,  800 ग्राम वजनी ट्यूमर निकाल कर दी राहत

- Advertisement -

कोरबा। काफी समय से पेट दर्द व अन्य समस्या से पीडि़त युवती को श्वेता नर्सिंग होम में सफल ऑपरेशन बाद बड़ी राहत मिली।


गेवरा बस्ती निवासी गनेशी 24 वर्ष को 26 जनवरी को उल्टी, कमर दर्द और पेट दर्द की समस्या होने के कारण परिजनों ने आसपास के स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। मरीज को राहत नहीं मिलने से अगले दिवस रात करीब 1:54 बजे पावर हाऊस रोड स्थित श्वेता नर्सिंग होम में लाया गया। पेट में दर्द की समस्या से कराहती गनेशी को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कल्पना अहिरवाल के द्वारा पेट की सोनोग्राफी कराने उपरांत रिपोर्ट में शंका होने पर सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में ट्यूमर होने का पता चला। मरीज की रिपोर्ट और हालत को देखते हुए डॉ.कल्पना के द्वारा मरीज के परिजनों को शल्य क्रिया (सर्जरी) कराने की सलाह दी गई। डॉ. कल्पना ने अस्पताल के स्टाफ सिस्टर रेशम मिर्झा, युवराज, निरंजन, अजय एवं सहयोगियों की मदद से सफल ऑपरेशन कर अण्डाशय से लगभग 800 ग्राम वजनी ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन के दौरान मरीज को एक यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया। इस तरह श्वेता नर्सिंग होम में ट्यूमर निकालकर सफल ऑपरेशन से मरीज की जीवन रक्षा की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -