जशपुर। जिले में यात्री बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान सेवती बाई के रूप में हुई है. हादसा पत्थलगांव के पालिडीह चौक में बुधवार शाम को हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.बताया जा रहा है कि, एक निजी यात्री बस की चपेट में आने से सेवती बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसे अम्बिकापुर रिफर किया गया था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- Advertisement -