कोरबा में बदला मौसम, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी:लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, किसानों को सब्जियों की फसल की चिंता

- Advertisement -

कोरबा जिले में रविवार की रात से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। यहां आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी। सोमवार सुबह भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हुई है, जिससे लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है।

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि बार-बार बदल रहे मौसम की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को भीषण गर्मी से बचने और खानपान पर ध्यान रखने की सलाह दी है। वहीं किसान अजीत दास महंत ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते सब्जियों की फसल पर बुरा असर पड़ सकता है।

- Advertisement -
अच्छा मौसम देखते ही युवा मैदान में खेलने के लिए निकल गए।
अच्छा मौसम देखते ही युवा मैदान में खेलने के लिए निकल गए।

पर्यावण से छेड़छाड़ के कारण मौसम में बदलाव

मुड़ापार के रहने वाले प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि कभी धूप, कभी छांव, कभी बूंदाबांदी तो कभी आंधी-तूफान ये सब पर्यावरण में छेड़छाड़ के कारण है। लोगों ने पेड़-पौधे और जंगल भी काट दिए हैं। औद्योगिकीकरण और शहर के कंक्रीटीकरण ने भी पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है, यही वजह है कि मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी में बारिश, तो बारिश में गर्मी पड़ने लगी है।

कोरबा में आसमान में छाए बादल, हल्की बूंदाबांदी।
कोरबा में आसमान में छाए बादल, हल्की बूंदाबांदी।

छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। दक्षिण इलाके में नमी आने से ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है।

कोरबा में हल्की बारिश से लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है।
कोरबा में हल्की बारिश से लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है।

आज यहां बारिश के आसार

रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा, सरगुजा ,सूरजपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ के आसार हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -