नई दिल्ली : एक सेकंड रुका और फिर डबल हो गई एस्कलेटर की स्पीड… दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बुधवार की शाम एस्कलेटर में तकनीकी खराबी आने के कारण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. एस्कलेटर से जुड़े कुछ हादसों में लोगों को गंभीर चोटें आती हैं और कई बार लोग मारे भी जाते हैं. भारत में ही नहीं पूरे विश्व में एस्कलेटर से संबंधी हादसे होते रहते हैं, जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता है. इसका परिणाम हादसों के रूप में सामने आता है.
कैसे हुआ हादसा
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शाम लगभग साढे़ छह बजे एस्कलेटर पर चढ़ते समय, एस्कलेटर अचानक एक सेकंड के लिए रुक गया और फिर दोगुनी गति से चलने लगा. इससे कई यात्री संतुलन खो बैठे और एक-दूसरे के ऊपर गिर गए, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों को चोटें आईं. एक शख्स के कंधे, दूसरे के दाहिना कान और अन्य लोगों को दाहिनी आंख, दाहिना पैर का अंगूठा, दाहिनी कोहनी मे चोट आई है. एक शख्स का कान आंशिक रूप से कट गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी की मौत नहीं हुई.