बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान पटेलपारा मुटवेंडी निवासी गड़िया (18) के रूप में हुई है। यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 20 अप्रैल की है। ग्रामीण युवक गड़िया अपने घर मुतवेंडी से 3 किमी दक्षिण पूर्व की ओर वनोपज के संग्रहण के लिए गया था। इसी दौरान नक्सलियों के लगाए IED पर उसका पैर पड़ गया। ब्लास्ट होने से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई।
9 दिन पहले भी ग्रामीण की हुई थी मौत
बीजापुर जिले में ही मिरतुर थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल को प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि ग्रामीण के शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। ग्रामीण का नाम मुन्ना भारती (40) है, जो बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला था।
IED पर पैर आने से जोर का धमाका
मुन्ना भारती किसी काम से बीजापुर आया था। यहां डुमरीपालनार गांव से गंगालूर की तरफ जा रहा था। इसी बीच निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों की लगाई IED पर इसका पैर आ गया और जोर का धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पैर के चिथड़े उड़ गए।