कोरबा/बालको/संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़/ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जिले में निरंतर जारी है। इसी कड़ी में उपनगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोग उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन कर रहे हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन, उज्जवला योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, जल जीवन मिशन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का शुगर, बीपी, सिकल सेल, एनीमिया, टीबी स्क्रीनिंग जैसे अनेक रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जा रहा है।
मोदी सरकार की गारंटी रथ भी मौके पर पहुंच कर लोगों को वीडियो के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है ।
उज्जवला योजना के चौपाल में लगी रही भीड़
शिविर में विभिन्न योजनाओं के चौपाल लगाया जाए जहां उज्ज्वला योजना से जुड़े आवेदनों में लोगों की काफी रुचि देखने को मिली,चौपाल में उज्ज्वला योजना से जुड़े लोग ई केवाईसी एवं नए आवेदन देने जैसी सुविधा का लाभ लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए.