Pasaan breaking : दंतैल हाथी ने स्कूल में तोड़ फोड़ कर स्कूल की बाउंड्रीवाल और खिड़की दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया है ।
कोरबा/पसान/ब्लैकआउट न्यूज़ – पसान के पुटी पखना ग्राम पंचायत और रानी अटारी कोयला खदान के बीच स्थित डांड के माध्यमिक स्कूल में एक दंतैल हाथी ने बाउंड्री वाल और खिड़की दरवाजे को तोड़ दिया ।

Paswan breaking : दंतैल हाथी ने की स्कूल में तोड़ फोड़ pic.twitter.com/2n7HcUWf48
— Rafik Memon (@memonrafikmemon) May 9, 2023
KORBA : गौसुलवारा कॉन्फ्रेंस में उमड़ा जनसैलाब,हजारों की भीड़ ने किए सय्यदी के दीदार
दरअसल हाथियों का दल रानी अटारी के आस पास विचरण कर रहा है हाथियों का दल उस रास्ते से गुजर रहा था तभी एक दंतैल हाथी स्कूल की दीवार टिडकर स्कूल के खिड़की दरवाजे को योदना शुरू कर दिया बहरहाल कोई जान हानि की सूचना नही है।

रिपोर्ट आरिफ खान पसान