मटका से प्रदर्शन, पेयजल संकट को लेकर सड़क पर उतरी आप पार्टी

- Advertisement -

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- पेयजल संकट के निराकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया. राजधानी के अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन कर जल संकट से ग्रसित गांवों में पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे आम आदमी पार्टी के मुख्य सूरज उपाध्याय ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को पानी के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

 

- Advertisement -

और पढ़िए –BREAKING : राइस मिल में रखे डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख, आग लगने से मचा हड़कंप

इसके साथ ही रायपुर जिले के उरला, सेजबहार, कबीरनगर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिये दौड़-भाग करनी पड़ रही है. भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके में जल संकट की चपेट में आ आये हैं. आम आदमी पार्टी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -