कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी किए गए नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है की ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ था उस पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है ।कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए.
देखें विडिओ
बता दे की कोरबा मे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री ढेका के आगमन पर ननकी राम कंवर अपनी कुछ मांगों को लेकर राज्यपाल के पास गए थे जहां फोटो में दिखाएं अनुसार राज्यपाल और कलेक्टर कोरबा सोफे में बैठे हुए थे और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर खड़े होकर वार्ता कर रहे थे.
इस पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि वरिष्ठ आदिवासी नेता के लिए कुर्सी का इन्तेजाम नहीं करना काफी दुखद है इस बात से पूर्व कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर तत्काल फेसबुक से फोटो एवं टिप्पणी को डिलीट करने का आदेश दिया था नहीं करने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की बात की गई थी इस पर आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत पत्रकारों के सामने अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.