कोरबा – Land settlers’ agitation against SECL भुविस्थापित रोजगार एकता महिला किसान का 18 जुलाई से secl कुसमुंडा खदान के सामने रोजगार एवं फर्जी नौकरी को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन/अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है
Land settlers’ agitation against SECL

भुविस्थापित रोजगार एकता महिला किसान कुसमुंडा के अध्यक्ष का कहना है कि भुविस्थापितो का लंबित रोजगार प्रकरण कॉफी लंबे अरसे से रुका हुआ हैं जिस पर आवेदन निवेदन करते करते कई वर्ष गुजर गए है किंतू भुविस्थापितो का रोजगार प्रकरण लंबित का लबित ही हैं एवं असली भुविस्थापित के स्थान पर फर्जी तरीके से लगे हुए व्यक्तियों को हटाकर असली वारिस को रखने हेतू बार बार आवेदन निवेदन किया गया था लेकिन इस प्रकरण में भी secl के अधिकारियों द्वारा ठोस उचित जवाब नहीं मिलने का कारण हम समस्त भुविस्थापितों के साथ अपनी मांगे पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन हेतू हड़ताल हेतू बाध्य हैं.
Land settlers’ agitation against SECL

हड़ताल की जिम्मेदारी हमारी हैं किंतू धरना प्रदर्शन के दौरान अप्रिय धटना घटित होगी उसका सम्पूर्ण जवाबदार secl कुसमुंडा एवं मुख्यालय बिलासपुर का होगा ।




