Unknown person burnt the car कोरबा के रामपुर स्थित सिंचाई कॉलोनी में पिछले रात्रि अज्ञात तत्वों ने एक स्कॉर्पियो वाहन को आग लगाकर नुकसान पहुंचाया। सूचना दिए जाने पर कुछ देर के बाद दमकल गाड़ी यहां पहुंची। आग पर नियंत्रण किया गया। इस घटना में वाहन मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
Unknown person burnt the car

सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में आगजनी की यह घटना देर रात्रि को हुई। कॉलोनी में निवासरत जी श्रीनिवासन को पड़ोसी के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि 2:30 बजे के आसपास यह सब हुआ।
कोरबा में किसी ने स्कॉर्पियों में आग लगाई ।
किसी से दुश्मनी नहीं, फिर भी आग लगा दी Unknown person burnt the car

कार मालिक ने बताया कि मकान के बाहर शेड में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी हुई थी, तभी किसी ने आग के हवाले कर दिया। श्रीनिवासन ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। ऐसे में पूरी संभावना है कि अराजक तत्वों के द्वारा ही इस मामले को अंजाम दिया गया है।
नशेड़ी आसपास घूमते हुए नजर आए Unknown person burnt the car
इस आगजनी की घटना के बाद दमकल वाहन और 112 को भी फोन किया गया, जहां दमकल वाहन को आने में लेट हो गए। तब तक स्कॉर्पियो जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आसपास सामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, जहां शाम होते ही नशेड़ी आसपास घूमते हुए नजर आते हैं।