बिलाईगढ़ : इन दिनों सट्टा के कई मामले सामने आ रहे है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद पुलिस काफी ज्यादा एक्टिव मोड पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले में ऑनलाइन सट्टे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के पास से तीन नग मोबाइल और कई बैंक खाते समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ पुलिस को सूचना मिली, कि एक व्यक्ति क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास तीन नग मोबाइल और बैंक खाते समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं। आरोपी बाहुबली, ग्रांड और मास्टर जैसे सट्टा एप के माध्यमों से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।