Two words of AICC President Khadke : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक मे दो टुक, भूपेश और बाबा साथ साथ रहें, बैज को दो महीने का अल्टीमेटम

- Advertisement -

रायपुर ( ब्लैकआउट न्यूज़) Two words of AICC President Khadke कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर दौरे पर हैं.. इस दौरान उन्होंने पहले जनसभा को संबोधित किया इसके बाद राजीव भवन में उन्होंने दो महत्वपूर्ण बैठक ली, पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की हुई और दूसरी प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक हुई…बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है…एकजुट रहने और साथ में मिलकर काम करने की नसीहत कांग्रेस अध्यक्ष ने दी है…Two words of AICC President Khadke

Two words of AICC PresidentKhadke
Two words of AICC President Khadke

पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मिलकर चलो, अलग- अलग नहीं…एक- दूसरे के ऊपर बाहर बयानबाजी मत करो…एकजुटता लाओ, एक होकर सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाओ…प्रदर्शन और आंदोलन तेज करने खड़गे ने नेताओं से कहा…मिशन 2028 के लिए अभी से काम करना शुरू करो…सरकार के खिलाफ सब मिलकर आक्रामक हो…वहीँ PAC की मीटिंग में पार्टी महासचिव के.सी वेन्यूगोपाल ने पार्टी के नेताओं को दो टूक कहा है… उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी हुई तो बर्दास्त नहीं की जाएगी…गुटबाजी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

- Advertisement -

Two words of AICC President Khadke

Two words of AICC PresidentKhadke
Two words of AICC President Khadke

कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जहां भी मुद्दे उठाने जाना हो सभी नेता एक साथ जाए…जहां कहीं नेताओं का दौरा हो वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर चले…बैठक में खड़गे ने नाम लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा को कहा- आप लोग जहां भी जाए साथ जाए, और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को भरोसा में लेकर ही काम करें..दीपक बैज और चरण दास महंत को सबको साथ में लेकर चलने के लिए कहा गया…खड़गे ने आगे कहा कि – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है, अगर सभी नेता एकजुट रहेंगे तो हमें 2028 विधानसभा चुनाव में जीत मिलेगी…

 

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दीपक बैज को 2 महीने का समय दिया है और कहा है कि इन्ही दो महीनों में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जानी चाहिए, अगर नहीं हुआ तो दिल्ली से टीम भेजकर अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा…साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को कहा कि आप वरिष्ठ हो, सबको साथ लेकर चलो केवल वरिष्ठता दिखाने से नहीं काम चलेगा…वहीं भूपेश बघेल और बाबा को एक साथ काम करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है…

कांग्रेस की बैठक की इनसाइड स्टोरी Two words of AICC President Khadke

Two words of AICC PresidentKhadke
Two words of AICC President Khadke

कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने इशारों इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीस सिंहदेव पर निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ कहा कि कोई भी बड़ा नेता अगर कहीं जाता है, तो सबको साथ लेकर जाए। बघेल और सिंहदेव को एक साथ दौरा करने की सीख भी खड़गे ने दी।

 

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को खड़गे ने 2 महीने की मोहलत दी। उन्होंने कहा कि 2 महीने में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दें। आपके पास 3 महीने का समय है, लेकिन दो महीने में सभी नियुक्तियां हो जानी चाहिए। अगर आप नियुक्ति नहीं कर पा रहे हैं तो दिल्ली से टीम भेज कर जिला अध्यक्ष बना दिए जाएंगे।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -