रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के ट्रक में सफर पर कहा कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके साथ सफर कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के लोगों की मूलभूत समस्याएं जानने तह तक जा रहे हैं. देश की स्थिति को लेकर भारत जोड़ो यात्रा भी की. अब ट्रक ड्राइवर की जिंदगी और समस्याओं को जानने उनके साथ सफर किए हैं.
और पढ़िए –The killing : धारदार हथियार से युवक की हत्या,ग्रामीणों में दहशत
राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. राहुल ने अंबाला शहर के श्री मांजी साहिब गुरुद्वारे में ट्रक को रोकने को कहा. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका. इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की. उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया. राहुल गांधी की ट्रक यात्रा का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.