बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र के लारीपारा के एक युवक ने होमगार्ड के खिलाफ मारपीट और मोबाइल लूटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इधर अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.खनिज विभाग को कोटा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी. बीते शनिवार को खनिज विभाग का स्टाफ विभागीय वाहन से पैट्रोलिंग पर था. स्टाफ लारीपारा पहुंचा. यहां एक होटल में ट्रैक्टर मालिक नितेश कुमार साहू नाश्ता कर रहा था. चारों उसके पास पहुंचे. इस बीच एक नगर सैनिक (होम गार्ड) होटल के भीतर पहुंचा और ट्रैक्टर मालिक से गाली-गलौज करने लगा.
ट्रैक्टर मालिक को जड़ा थप्पड़, जेब से निकाल लिया मोबाइल, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए VIDEO
- Advertisement -