Allen Career Institute Free Coaching – स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का उद्घाटन 3 को,ख्याति प्राप्त एलेन करियर इंस्टीट्यूट देगा निशुल्क कोचिंग

Allen Career Institute Free Coaching - कोरबा जिले में 6 कोचिंग सेंटरों का चयंबन किया गया है CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का उद्घाटन करेंगे, वही ख्याति प्राप्त एलेन करियर इंस्टीट्यूट से MOU किया गया है जो CSR मद से निशुल्क कोचिंग देगा ।

- Advertisement -

Allen Career Institute Free Coaching – कोरबा जिले में 6 कोचिंग सेंटरों का चयंबन किया गया है CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का उद्घाटन करेंगे, वही ख्याति प्राप्त एलेन करियर इंस्टीट्यूट से MOU किया गया है जो CSR मद से निशुल्क कोचिंग देगा ।

 

- Advertisement -

कोरबा 2 अक्टूबर 2023/ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की नवाचारी स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का उद्घाटन 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री CM Bhupesh Baghel भूपेश बघेल द्वारा अपने निवास कार्यालय से प्रातः 11 बजे ऑनलाइन किया जाएगा।

Allen Career Institute Free Coaching – इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने CSR के तहत निशुल्क कोचिंग देने सहमति व्यक्त की है

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे छत्तीसगढ़ शासन व एलन इंस्टिट्यूट के मध्य एम ओ यू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे । कोरबा जिला मे 6 कोचिंग सेंटर का चयन किया गया है, जो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय करतला,कटघोरा, पाली,पोंड़ी उपरोड़ा,साडा कन्या कोरबा एवं एन सी डी सी कोरबा मे संचालित होंगे।

Allen Career Institute Free Coaching – यह उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना की घोषणा की थी l

स्कूल शिक्षा विभाग की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा दसवीं में60 % प्राप्त किए विद्यार्थी
तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों तथा चार शहर रायपुर दुर्ग बिलासपुर व कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री मेडिकल नीट तथा प्री इंजीनियरिंग आईआईटी की बेहतर रूप से तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी कोचिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एस सी ई आर टी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोचिंग सेंटर की स्थापना की तैयारी कर प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है lस्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में मेरिट कम में विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान तथा गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित है इसमें से प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग हेतु अधिकतम 50 _ 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।एस सीईआरटी रायपुर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी।शाम को 3:00 बजे से 6:30 बजे तक यह कक्षाए संचालित होंगे। इस हेतु विषय विशेषज्ञ नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।विद्यार्थियों का नियमित आकलन तथा शिक्षकों की कक्षाओं के अध्यापन का भी अवलोकन किया जाएगा। योजना के संबंध में पालकों का फीडबैक भी लिया जाएगा।ऑनलाइन कक्षाओं की यह विशेषता रहेगी कि यह टू वे संवाद रहेगा अर्थात विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकेंगे JEE व NEETके लिए अलग-अलग कक्षाएं प्रदेश में संचालित आत्मानंद विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में संचालित होंगे प्रत्येक कोचिंग केंद्र में भौतिक रसायन जीव विज्ञान एवं गणित विषय के लिए नोडल शिक्षक तथा एक मुख्य नोडल अधिकारी प्रिंसिपल अथवा सीनियर लेक्चरर स्टाफ के नियुक्त किए गए हैं। ऑनलाइन कोचिंग प्रदाता संस्थान विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण विद्यार्थियों का फीडबैक,पालकों का फीडबैक इत्यादि इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग हेतु मॉनिटरिंग अधिकारी भी नियुक्त किया जा रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -