सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो महिलाएं आपस में गाली-गोलौज और मारपीट कर रही हैं और लोग महिलाओं का बीच-बचाव करने की जगह तमाशा देख रहे हैं.
वायरल वीडियो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हो रही है. बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक मामला पहुंच जाता है. वीडियो में मेट्रो के गेट के पास एक महिला खड़ी है और सीट पर बैठी दूसरी महिला से कहती जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला, इतना कहने के बाद वह उस महिला को धक्का दे देती है. इसके बाद दूसरी महिला गेट पर खड़ी महिला को मारने लगती है और उसके कंधे पर थप्पड़ मारती है. फिर जवाब में पहली महिला भी दूसरी को थप्पड़ जड़ देती है.