KORBA : शाम को नहाने गये युवक की लाश गांव के ही तालाब में सुबह तैरते मिली

- Advertisement -

संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- हरदीबाजा थाना अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी की लाश गांव के ही तालाब में तैरती हुई मिली । जानकारी के अनुसार ग्राम रलिया निवासी मृतक रमेश कोरवा उम्र 40 वर्ष पिता परदेसी राम कोरवा जो कि रोजी – मजदूरी का काम कर अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करता था । गुरुवार शाम लगभग 7बजे अपने घर के समीप ही तालाब में अकेले नहाने गया हुआ था जिसकी जानकारी घर वालों को नहीं थी । रात्रि परिजन आस-पास खोजबीन किए लेकिन कहीं पता नहीं चला ।

और पढ़िए –Baloda Bazar : भाई ने बहन के सुहाग उजाड़,जीजा को चाकू मरकर किया मर्डर

- Advertisement -

 

 

शुक्रवार सुबह जब अन्य ग्रामीण नित्य क्रियाकलाप के लिऐ तालाब गये तो पैर का चप्पल व गम्छा तालाब के पचरी में रखा हुआ था ,वही कुछ दूर पर रमेश कोरवा का शव पानी में तैरता हुआ दिखा, इस घटना की जानकारी परिजनों व गांव में होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी, परिजनों ने बताया कि रमेश को तैरना नहीं आता था

 

जो गहराई में जाने के कारण डूबने से मौत हुई होगी ,जिसकी जानकारी हरदीबाजार थाना को दी गई,सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची, वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के शुपुर्द कर आगे की जांच कर रही है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -