छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नंदनी थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार एसयूवी के चालक ने पैदल जा रहे पिकअप चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक 10 फिट हवा में उछला और काफी दूर जा गिरा। उसके साथियों ने उसे घायल हालत में नंदिनी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान नंद किशोर मसकरी पिता दुलीचंद मसकरी (25 साल) निवासी चिचोली जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। उसके साथ आए दिनेश मसकरी ने बताया कि उनके पास पिकअप वाहन MH 35 AJ 0793 है। वो लोग लांजी बालाघाट से ककड़ी लोड करके शुक्रवार रात को रायपुर के लिए निकले थे। रायपुर में ककड़ी अनलोड करके फिर से शनिवार सुबह 9 बजे बालाघाट के लिए निकले थे। नंद किशोर ने मुरमुंदा नंदनी के पास एक ढाबे में गाड़ी खाना खाने के लिए रोकी। उसने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और अपने दोनों साथियों के साथ ढाबा चला गया।
अचानक नंद किशोर को याद आया कि उसका मोबाइल गाड़ी में ही छूट गया है। वो मोबाइल लेने के लिए फिर से पिकअप की तरफ जाने लगा। इसी दौरान एसयूवी वाहन CG 07 CH 9620 तेज रफ्तार में आई और उसे टक्कर मार दी। इससे नंद किशोर को काफी चोटें आईं।
भाई और दोस्त सदमे में
नंद किशोर के साथ पिकअप में बैठकर उसका भाई दिनेश मसकरी और दोस्त अजय मेश्राम भी आए थे। दिनेश ने अपनी आखों के सामने देखा कि किस तरह एक कार ने उसके भाई को तेज रफ्तार में ठोकर मारी। इतना ही नहीं उसके भाई ने भाई के हाथों में दम तोड़ा। इस घटना के बाद भाई और दोस्त काफी सदमे हैं। उन्होंने नंदनी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एसयूवी वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।