सूरजपुर(ब्लैकआउट न्यूज़)Surajpur double murder case सूरजपुर जिले में पदस्थ मनेन्द्रगढ़ निवासी प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उनकी बेटी के शव को आज सुबह 11:00 मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने मृतिका व उनकी बेटी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Surajpur double murder case

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ निवासी प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ हैं।तालिब सूरजपुर में एक किराये के मकान में अपनी पत्नी मेहू फेज व बेटी आलिया शेख के साथ रहते थे। बीते रविवार को एक बजे रात में जब तालिब घर पहुँचे तो घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था। उनकी पत्नी और बेटी घर पर कहीं दिखाई नहीं दी। दूसरे दिन सोमवार की सुबह प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का शव नहर के किनारे मिला।
Surajpur double murder case

इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मनेंद्रगढ़ में लोगों का हुजूम तालिब के घर के सामने जमा होने लगा।कल दोपहर लगभग 3:00 बजे तालिब की पत्नी व उनकी बेटी का शव मनेन्द्रगढ़ पहुंचा तो पूरे घर में कोहराम मच गया।किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मेहू और आलिया अब इस दुनिया में नहीं हैं। नगर के सभी वर्गों के लोग इस दौरान प्रधान आरक्षक के घर पहुंच उन्हें सांत्वना देते रहे।
Also Read – Surajpur double murder case सूरजपुर के दोहरे हत्या कांड का आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार
आज मंगलवार की सुबह 11 बजे एक साथ दो जनाजे उठने से सभी की आँखे पथरा गईं।जिले भर के पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से विदाई दी।नगर के गणमान्य जन भी इस दौरान भारी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर एमसी जिले के पुलिस कप्तान चंद्र मोहन सिंह ने भी दोनों मृतिकाओं के जनाजे को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी।